ईरानी नौसेना दक्षिणी ध्रुव के पास अंतर्राष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में
अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है. यह जानकारी ईरानी नौसेना प्रमुख
रियर एडमिरल हबीबुल्ला सैयारी ने दी है.
अंतर्राष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में
अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना
समाचार एजेंसी आरआईए
नोवोस्ती के अनुसार, प्रेस टीवी ने सैयारी के हवाले से कहा है, 'हमारे पास
उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव तक विभिन्न क्षेत्रों में ईरानी ध्वज फहराने
की क्षमता है और हम दक्षिणी ध्रुव के पास अपनी उपस्थिति की योजना बना रहे
हैं'
सैयारी ने कहा कि ईरान के पास अंतर्राष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में
उपस्थिति का अधिकार है. उन्होंने कहा कि हालांकि तेहरान अन्य देशों की
समुद्री सीमा में प्रवेश नहीं करेगा और दूसरे किसी देश को भी अपनी समुद्री
सीमा में एक सेंटीमीटर भी आगे बढ़ने की इजाजत नहीं देगा.
ईरानी नौसेना ने अटलांटिक महासागर में भी अपनी अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति बढ़ाने की योजना की घोषणा की है.