इराक में सरकारी अधिकारियों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए विद्रोहियों के हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है.
इस हमले में 13 लोग जख्मी भी हुए हैं. हमलों से एक बार फिर यह बात साबित हुई है कि शिया समुदाय की अगुवाई वाली सरकार को अस्थिर करने की कोशिशों में लगे सुन्नी समुदाय से जुड़े चरमपंथी इराक की सुरक्षा के लिए जानलेवा चुनौती हैं.
किरकुक शहर में यह हमला उस वक्त हुआ जब एक स्थानीय नेता का काफिला गुजर रहा था. जिस बच्चे की मौत हुई उसका नाम अहमद अल-ओबैदी है.