scorecardresearch
 

अंतरराष्ट्रीय विरोध के बावजूद इराक ने 11 को दी फांसी

इराक में मृत्युदंड पर रोक लगाने के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक आह्वान के बावजूद देश में रविवार को अधिकारियों ने 10 इराकियों और एक अलजीरियाई नागरिक को फांसी पर चढ़ाया.

Advertisement
X
इराक
इराक

इराक में मृत्युदंड पर रोक लगाने के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक आह्वान के बावजूद देश में रविवार को अधिकारियों ने 10 इराकियों और एक अलजीरियाई नागरिक को फांसी पर चढ़ाया.

गणना के अनुसार इन लोगों को मिलाकर इस साल अभी तक कुल 113 लोगों को फांसी की सजा दी जा चुकी है. वर्ष 2011 में 68 लोगों को फांसी दी गयी थी.

न्याय मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि 10 इराकियों और एक अलजीरियाई सहित 11 लोगों को रविवार सुबह फांसी की सजा दी गयी क्योंकि उन्हें आतंकवादी गतिविधियों में दोषी ठहराया गया.

इससे पूर्व 27 अगस्त को इराक ने एक ही दिन में 21 लोगों को फांसी सुनायी गयी थी.

Advertisement
Advertisement