इराक द्वारा खरीदे गए एफ-16 विमानों की पहली खेप दो वर्षों में मिल जाएगी. यह बात अमेरिका के शीर्ष सैन्य अधिकारी की बगदाद यात्रा के दौरान अमेरिकी अधिकारियों ने कही.
वाशिंगटन पिछले वर्ष बगदाद को 36 एफ-16 विमान बेचने पर सहमत हुआ था. कई अरब डॉलर के इस सौदे का मकसद इराक की वायु सेना की क्षमता को बढ़ाना है.
अमेरिकी अधिकारियों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि एफ-16 विमानों की पहली खेप सितंबर 2014 में सौंप दी जाएगी.