गाजा पर किये गए इस्राइली हवाई हमले में दस फलस्तीनी मारे गए और हमास सरकार का मुख्यालय नष्ट हो गया. इस्राइल ने संभावित जमीनी युद्ध के लिए हजारों और रिजर्व सैनिकों को बुला लिया है.
इस्राइली टेलीविजन के अनुसार कल फलस्तीनी विद्रोहियों की ओर से इस्राइली मुख्य स्थल पर राकेट दागे जाने के बाद कल रात से करीब 180 हवाई हमले किये गए हैं. अपने घर के बाहर खड़े 18 वर्षीय सुहा ने बताया कि यह हमला वास्तविक जीवन में एक डरावनी फिल्म की तरह था जिसे मैंने आज देखा...यह एक चमत्कार है हम लोग अभी तक जिंदा हैं.
फलस्तीनी स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि बुधवार को इस्राइल की ओर से फलस्तीनी गाजा पट्टी में हवाई हमला शुरू किये जाने के बाद से अभी तक गाजा में 40 लोग मारे गए हैं और 350 घायल हुए हैं. नवीनतम हवाई हमलों में मारे गए दस लोगों में कम से कम पांच उग्रवादी हैं.
इस्राइल सेना ने कहा है कि अभियान शुरू होने के बाद से उग्रवादियों ने सीमापार 600 राकेट दागे हैं जिसमें से 404 विस्फोट किया और 230 राकेटों को इरोन डोम प्रक्षेपास्त्र रोधी प्रणाली से नष्ट कर दिया गया. इस दौरान तीन इस्राइली तथा 10 सैनिकों सहित 18 घायल हो गए. सेना ने बताया कि वायुसेना ने गाजा पर 830 से अधिक निशाना साधा.
पुलिस और सेना ने बताया कि आज एक रॉकेट से दक्षिण में एक भवन और कार पर किये गये हमले में चार इस्राइली सैनिक और पांच नागरिक घायल हो गए. गाजा में एक और आतंकी समूह इस्लामी जिहाद ने उन हमलों की जिम्मेदारी ली.
सेना ने कहा कि उसने गाजा के आसपास सभी मुख्य मार्ग बंद कर दिये हैं और एक बंद सैन्य क्षेत्र घोषित कर दिया है. यह इस बात का नवीनतम संकेत है कि सेना फलस्तीनी क्षेत्र में नये साल के अवसर पर वर्ष 2009 में 22 दिन तक इस क्षेत्र में अभियान चलाने के बाद पहला जमीनी हमला शुरू करने को अग्रसर है. इसमें बताया गया है कि रातों-रात वायुसेना ने गाजा सिटी पर हमला किया और हमास के प्रधानमंत्री इस्माइल हनिया के मुख्यालयों, अन्य सरकारी भवनों सहित गृह मंत्रालय और पुलिस परिसर, सैन्य प्रशिक्षण स्थल और ‘दर्जनों आतंकी स्थलों’ को निशाना बनाया.
घटनास्थल पर मौजूद संवाददाताओं के अनुसार हमलों के भय के चलते खाली इमारतें धराशायी होकर मलबे में तब्दील हो गई हैं लेकिन किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
डॉक्टरों ने बताया कि दक्षिणी गाजा विशेषकर राफा में किये गये हवाई हमलों में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि मध्य गाजा में शरणार्थी शिविर में इस्राइली हवाई हमलों में तीन और लोगों की मौत हो गयी. गाजा सिटी में सुबह में किये गये हमले में गंभीर रूप से घायल एक और व्यक्ति की मौत हो गयी.