ईरान ने इजरायल के किसी भी हमले का त्वरित व मुंहतोड़ जवाब देने का संकल्प लिया है. यह जानकारी ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने दी है.
इजरायली मीडिया में जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस शरद ऋतु में किसी भी समय ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमला करने का निर्णय लिया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ईरानी कमांडर, ब्रिगेडियर जनरल आमिर-अली हाजीजादेह ने इरना के साथ बातचीत में कहा कि यदि यहूदियों ने हमले की जुर्रत की तो इजरायल के खात्मे का यह सबसे अच्छा मौका होगा.
हाजीजादेह ने कहा, 'तेहरान में गुटनिरपेक्ष आंदोलन के शिखर सम्मेलन व अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले यहूदी शासन के नेताओं द्वारा दी गईं धमकी भरी ये टिप्पणियां दुष्प्रचार और मनोवैज्ञानिक युद्ध अधिक हैं.'
ज्ञात हो कि ईरान पर विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम रोकने का पश्चिमी देशों की ओर से भारी दबाव है. लेकिन ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं असैन्य प्रकृति का बताता है.