scorecardresearch
 

जापान में भूकम्प से बढ़ा हृदय रोग का खतरा

जापान में पिछले साल 11 मार्च को आए भूकम्प व सुनामी ने 16,000 लोगों को लीलने के साथ-साथ लोगों में निमोनिया और हृदय रोग का खतरा भी बढ़ा दिया.

Advertisement
X

Advertisement

जापान में पिछले साल 11 मार्च को आए भूकम्प व सुनामी ने 16,000 लोगों को लीलने के साथ-साथ लोगों में निमोनिया और हृदय रोग का खतरा भी बढ़ा दिया. एक चिकित्सा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल के भूकम्प के बाद हृदय रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है. तोहोकु यूनिवर्सिटी के हृदय रोग विशेषज्ञ हिरोएकी शिमोकावा तथा उनके साथियों ने 1,24,152 एम्बुलेंस के रिकॉर्ड से यह निष्कर्ष निकाला.

शिमोकावा के अनुसार, ऐसे मामले पहले भी जापान, चीन तथा अमेरिका में सामने आए हैं. लेकिन यह पहली रिपोर्ट है, जिसमें पाया गया है कि हार्ट फेल होने की घटना भूकम्प की तबाही के लम्बे समय बाद भी हो सकती है.

जर्नल 'एसीएस स्ट्रोक एंड पलमोनरी इम्बोलिज्म' के अनुसार, विशेषज्ञों ने भूकम्प के पहले तथा उसके बाद के हृदय रोगियों की संख्या में तुलना के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला.

Advertisement

शोध नतीजों के अनुसार, हार्ट फेल होने का खतरा बढ़ाने के लिए जिम्मेदार निमोनिया के मामलों में भी भूकम्प के बाद वृद्धि देखी गई.

Advertisement
Advertisement