scorecardresearch
 

जापान के न्याय मंत्री केइशु का इस्तीफा

जापान के न्याय मंत्री ने पद संभालने के चंद सप्ताह बाद ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है. मंत्री ने इस्तीफा ऐसे समय में दिया है, जब एक संगठित आपराधिक संगठन के साथ उनके कथित संबंधों का मामला सामने आया है.

Advertisement
X
केइशू तिनाका
केइशू तिनाका

जापान के न्याय मंत्री ने पद संभालने के चंद सप्ताह बाद ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है. मंत्री ने इस्तीफा ऐसे समय में दिया है, जब एक संगठित आपराधिक संगठन के साथ उनके कथित संबंधों का मामला सामने आया है.

Advertisement

केइशु तनाका (74) ने पहली अक्टूबर को ही पद संभाला था, उन्हें शुक्रवार को सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एक अपराधी की शादी में उनकी भूमिका और राजनीतिक फंडिंग पर उठे सवालों के बीच उनके इस्तीफे की मांग ने जोर पकड़ ली थी. तनाका का इस्तीफा प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा के लिए एक और झटका है, जिनका जनाधार पहले से खिसक रहा है.

पद संभालने के एक साल के भीतर इस्तीफा देने वाले तनाका दूसरे मंत्री हैं. इसके पहले सितंबर 2011 में नवनियुक्त व्यापार मंत्री योशियो हचिरो को इसलिए इस्तीफा देना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने सुनामी ग्रस्त फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के आसपास के इलाकों का दौरा करने के बाद उसे 'मौत का कस्बा' कहा था.

जापानी सरकार के शीर्ष प्रवक्ता, मुख्य कैबिनेट सचिव, ओसामू फुजिमुरा ने कहा है कि तनाका ने बीमारी के कारण इस्तीफा दिया है. उधर तनाका ने स्वीकार किया है कि उन्होंने एक अपराधी की शादी में एक मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी और यकुजा नामक आपराधिक संगठन के सरगना द्वारा दी गई पार्टी में हिस्सा लिया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement