scorecardresearch
 

जापान के प्रधानमंत्री ने मनमोहन को किया फोन, राजनीतिक घटनाक्रम पर की चर्चा

जापान में राजनीतिक घटनाक्रम के चलते प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के वहां का दौरा रद्द करने के एक दिन बाद जापान के प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा ने गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष को फोन किया और देश में तेजी से बदलते राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की.

Advertisement
X
योशिहिको नोदा
योशिहिको नोदा

जापान में राजनीतिक घटनाक्रम के चलते प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के वहां का दौरा रद्द करने के एक दिन बाद जापान के प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा ने गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष को फोन किया और देश में तेजी से बदलते राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की.

Advertisement

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, ‘दोनों प्रधानमंत्रियों ने इस तथ्य का स्वागत किया कि भारत-जापान रणनीतिक और वैश्विक भागीदारी पहले से काफी मजबूत है. 16 नवम्बर 2012 को जापानी संसद के निचले सदन के भंग होने की घोषणा के मद्देनजर महसूस किया गया कि भारत के प्रधानमंत्री का जापान दौरा बाद में हो सकता है.’

द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करते हुए दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत और जापान के बीच सामाजिक सुरक्षा पर समझौता सहित भारत में दुर्लभ खनिज से जुड़े उद्योग पर सहमति पत्र का स्वागत किया. उन्होंने दोनों दस्तावेजों पर यथाशीघ्र हस्ताक्षर होने की उम्मीद जताई.

दोनों समझौते द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए सिंह के दौरे के वक्त होने थे. विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘दोनों प्रधानमंत्रियों ने वाषिर्क शिखर सम्मेलन की समय सारिणी को बनाए रखने की इच्छा जताई और इस बात पर सहमत हुए कि कूटनीतिक चैनल के माध्यम से प्रधानमंत्री के जापान दौरे की तिथि पर चर्चा होगी.’

Advertisement

मनमोहन सिंह शुक्रवार से 20 नवम्बर तक दो देशों की यात्रा के पहले चरण में तीन दिनों की जापान यात्रा पर जाने वाले थे. वह आसियान भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए 18 नवम्बर को तय समय पर कम्बोडिया रवाना होंगे.

 

Advertisement
Advertisement