अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका आगे बढ़ रहा है और बरोजगारी दर चार साल पहले उनके कार्यभार संभालने के बाद न्यूनतम स्तर पर आ गई है.
बराक ओबामा ने रोमनी को बेईमान बताया
ओबामा की टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के दौरान अमेरिका में बरोजगारी दर घटकर 7.8 प्रतिशत रह गई है जो कि 2009 के बाद सबसे कम है.
चुनाव के सिलसिले में ओहियो में आयोजित एक बैठक में ओबामा ने कहा कि आज मेरा मानना है कि एक देश के तौर पर हम आगे बढ़ रहे हैं. ओबामा ने कहा कि जब मैंने पदभार संभाला, तब प्रति माह 8,00,000 नौकरियों की कमी आ रही थी लेकिन अब पिछले ढाई साल में हमारे प्रयासों ने 52 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा किए. आज सुबह हमें पता चला कि मेरे पदभार संभालने के बाद से बेरोजगारी दर न्यूनतम स्तर पर पहुंच गयी है. इस प्रकार अमेरिकी श्रमबल में प्रवेश कर रहे हैं और नौकरियां हासिल कर रहे हैं.
गुप्त वीडियो से बढ़ी रोमनी की मुश्किल
श्रम सांख्यिकी ब्यूरो के नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के दौरान अमेरिका में बेरोजगारी दर घटकर 7.8 प्रतिशत रही गई. इस दौरान 1,14,000 नौकरियों के अवसर पैदा हुए.