एक सर्वेक्षण के अनुसार ब्रिटेन की राजकुमारी केट मिडलटन ने हॉलीवुड स्टार कीरा नाइटली और एम्मा वाट्सन को पीछे छोड़ते हुये ब्रिटेन में स्वाभाविक रूप से सबसे सुंदर महिला चुनी गई हैं.
फ्रांसीसी पत्रिका ने छापी केट मिडलटन की अर्धनग्न तस्वीर
ब्रिटेन के एक हजार लोगों में कराये गये सर्वेक्षण में केली ब्रुक, चेर्ली कोल और अपनी छोटी बहन पीप्पा जैसी हसीनाओं को मात देते हुये केट (30) आश्चर्यजनक रूप से पहले नंबर पर हैं.
तस्वीरों में देखें केट-विलियम की प्रेम कहानी...
राजकुमारी केट मिडलटन पहले नंबर पर इसलिये चुनी गई क्योंकि ब्रिटिश गुलाब की तरह का उनका खिला हुआ चेहरा और चमकीली भूरी जुल्फे हजारों महिलाओं के लिये प्रेरणा का स्रोत बनी हैं.
पहले टॉपलेस अब न्यूड हुई केट मिडलटन
इस सर्वेक्षण में ‘दिस मार्निंग’ की प्रस्तोता होली (31) दूसरे और अभिनेत्री कीरा नाइटली तीसरे नंबर पर हैं.