पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार शुक्रवार को विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से मिलेंगी.
इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता आतंकवाद से मुकाबले सहित विविध द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
चार दिन की आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार को वाशिंगटन पहुंची खार की हवाईअड्डे पर अगवानी अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत शेरी रहमान ने की.
वह ओबामा प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों और सांसदों के साथ बैठकें करेंगी और विचार समूहों को संबोधित भी करेंगी.
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा, ‘विदेश मंत्री खार शुक्रवार को हिलेरी से मिलने आ रही हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि इस मुलाकात में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय, आतंकवाद से मुकाबले के हमारे प्रयासों से लेकर कई मुद्दों पर चर्चा होगी.’
वाशिंगटन से खार न्यूयार्क जाएंगी जहां वह और पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सालाना सत्र में शामिल होंगे.
नुलैंड ने कहा, ‘खार के विदेश मंत्री बनने के बाद से ही उनके और हिलेरी के बीच बहुत मजबूत संबंध रहे हैं. मेरे विचार से यह उनकी कम से कम चौथी मुलाकात है. इससे पहले पाकिस्तान और तोक्यो में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी और शायद पिछले साल यूएनजीए की बैठक में भी वह मिली थीं. उनके बीच रिश्ते अच्छे हैं.’
हिलेरी की प्रवक्ता ने कहा, ‘दोनों नेता चाहती हैं कि रिश्ते स्थिर और मजबूत रहें. मेरी राय में उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है जब वे दोनों बातचीत के जरिये रिश्तों को और आगे ले जाएं.’
हक्कानी नेटवर्क के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में नुलैंड ने कहा कि अमेरिका इस आतंकवादी नेटवर्क के बारे में अपनी चिंता पर ध्यान दे रहा है.
Pakistan Foreign Minister, Hina Rabbani Khar, Hillary Clinton, U.S., Pakistan, पाकिस्तान विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार, हिलेरी क्लिंटन, अमेरिका, पाकिस्तान, AajTak news, breaking news, latest Hindi news, Hindi news website, Hindi samachar, live tv, online tv, livetv, aaj tak live, livefoot, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट हिंदी न्यूज, हिंदी न्यूज वेबसाइट, हिंदी समाचार