scorecardresearch
 

अब आप भी मार सकेंगे लादेन को

अब आम लोग भी मात्र 325 डॉलर में अल कायदा के मृत प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मारने का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे. एक गेम के माध्यम से लादेन की उस मुठभेड़ को दोबारा जीवंत किया गया है, जिसे अमेरिका के सील कमांडो ने अंजाम दिया था.

Advertisement
X
ओसामा बिन लादेन
ओसामा बिन लादेन

अब आम लोग भी मात्र 325 डॉलर में अल कायदा के मृत प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मारने का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे. एक गेम के माध्यम से लादेन की उस मुठभेड़ को दोबारा जीवंत किया गया है, जिसे अमेरिका के सील कमांडो ने अंजाम दिया था.

सूत्रों के मुताबिक इस वीडियो गेम को सील के पूर्व कमांडो ने विकसित किया है. पिछले साल मई में अमेरिकी कमांडो पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के निकट एबटाबाद में लादेन को मार गिराया था.

मिनीसोटा राज्य के न्यू होप शहर में लैरी याच ने अपने स्टूडियो में मुठभेड़ स्थल जैसा परिवेश निर्मित किया है जहां लोगों को नकली लादेन को मारने का अनुभव मिलेगा.

लैरी ने मिनीसोटा पब्लिक रेडियो से कहा कि यह खेल सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं है बल्कि इसका उद्देश्य लोगों को आत्मरक्षा के लिए जागरूक करना है. पिछले चार महीनों में 137 लोगों ने लादेन को मारने के लिए अपना नाम दर्ज कराया है.

Advertisement
Advertisement