scorecardresearch
 

किम जोंग-उन ने युद्ध आदेश पर हस्ताक्षर किए

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संभावित हमलों का मुकाबला करने के लिए एक युद्ध आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं.

Advertisement
X
उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संभावित हमलों का मुकाबला करने के लिए एक युद्ध आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं.

Advertisement

सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के अनुसार अपने दिवंगत पिता किम जोंग-इल के नेतृत्व की 52वीं वर्षगांठ के मौके पर एक भाषण के दौरान किम ने कहा कि सियोल और वाशिंगटन उत्तर कोरिया को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने किम के हवाले से कहा है, 'यदि शत्रुओं ने हमारे भूक्षेत्र पर और समुद्री क्षेत्र पर एक भी गोला दागा तो कोरियन पीपुल्स आर्मी (केपीए) उसका मुहतोड़ जवाब देगी.'

रिपोर्ट में कहा गया है कि किम ने एक सामरिक योजना की जांच की और उस पर हस्ताक्षर कर दिया. उन्होंने शत्रुओं की हरकतों के खिलाफ सेना को सतर्क रहने के लिए भी कहा.

किम, सेना के सर्वोच्च कमांडर भी हैं. उन्होंने पश्चिम समुद्री सीमा के निकट एक अग्रिम आर्टिलरी यूनिट के निरीक्षण के दौरान इस महीने के प्रारंभ में कहा था कि पश्चिम सागर को आक्रमणकारियों की कब्र में बदल दिया जाए.

Advertisement

दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच 'उल्ची फ्रीडम गार्जियन' कूट नाम वाला संयुक्त युद्धाभ्यास 20 अगस्त को शुरू हुआ था और यह 31 अगस्त तक चलेगा.

इस युद्धाभ्यास में लगभग 56,000 दक्षिण कोरियाई सैनिक और 30,000 अमेरिकी सैनिक हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement
Advertisement