scorecardresearch
 

बरार पर हमले के आरोप में 12 गिरफ्तार

लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के. एस. बरार की हत्या की कोशिश के आरोप में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जनरल बरार ने स्वर्ण मंदिर में जून 1984 में चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार का नेतृत्व किया था.

Advertisement
X
के. एस. बरार
के. एस. बरार

Advertisement

लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के. एस. बरार की हत्या की कोशिश के आरोप में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जनरल बरार ने स्वर्ण मंदिर में जून 1984 में चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार का नेतृत्व किया था.

सिख आतंकवादियों की हिट लिस्ट में शामिल रहे बरार लंदन के निजी दौरे पर थे और उसी दौरान 30 सितम्बर की शाम उन पर घातक हमला हुआ था. बरार और उनकी पत्नी मीना तीन अक्टूबर को स्वदेश पहुंच गए.

लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने शुक्रवार को 38 वर्षीया एक महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया.

इससे पहले एक 33 वर्षीय व्यक्ति और एक महिला को गुरुवार शाम वॉल्वरहैम्पटन में गिरफ्तार किया गया. तीसरे 34 वर्षीय व्यक्ति को वेस्ट ब्रोमविच में एक सड़क पर एक कार को रोककर गिरफ्तार किया गया. चौथा गिरफ्तार व्यक्ति 25 वर्षीय है.

Advertisement

गिरफ्तार सभी चारों को मध्य लंदन स्थित एक पुलिस थाने ले जाया गया. पुलिस ने कहा है कि बरार पर सम्भवत: किसी चाकू या धारदार हथियार से हमला किया गया था और उससे उनकी गरदन पर चोट आ गई थी. लेकिन उनकी पत्नी को किसी तरह की चोट नहीं आई थी.

पुलिस ने कहा है कि मध्य लंदन में 30 सितम्बर को लेफ्टिनेंट जनरल बरार पर हुए हमले की जांच के सम्बंध में हत्या की साजिश रचने के संदेह में सबसे पहले तीन पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
Advertisement