scorecardresearch
 

कराची: केमिकल कारखाने में लगी भीषण आग

पाकिस्तान के कराची शहर स्थित केमिकल कारखाने में लगी भीषण आग पर एक दिन बाद रविवार को भी काबू नहीं पाया जा सका. टीवी चैनल 'जियो न्यूज' के मुताबिक आग की लपटें मीलों दूर से ही दिखाई दे रही थी.

Advertisement
X

पाकिस्तान के कराची शहर स्थित केमिकल कारखाने में लगी भीषण आग पर एक दिन बाद रविवार को भी काबू नहीं पाया जा सका. टीवी चैनल 'जियो न्यूज' के मुताबिक आग की लपटें मीलों दूर से ही दिखाई दे रही थी.

Advertisement

शहर के गुलबाई इलाके में शनिवार देर रात भड़की आग की सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर भेज दी गईं. आग की चपेट में दो अन्य इमारतें भी आ गईं. पांच मंजिले इस कारखाने में केमिकल रखे होने की वजह रुक-रुक कर विस्फोट हो रहा था जबकि इसके कई हिस्से ढह गये.

डॉन समाचार पत्र के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए पाकिस्तानी वायुसेना और थल सेना की टुकड़ियां तैनात कर दी गई हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.

दमकल विशेषज्ञों का कहना है कि केमिकल से लगी आग पर पानी से नहीं बल्कि विशेष प्रकार की झाग से काबू पाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement