बाल शांति कार्यकर्ता पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई को इलाज के लिए विदेश नहीं भेजा जाएगा. पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने बताया कि मलाला पर हमला करने वालों की पहचान कर ली गई है.
बच्ची से डरा तालिबान, सरेआम मारी गोली
जियो न्यूज के हवाले से पेशावर से खबर दी गई कि मलिक ने कहा है कि वह मलाला के पाकिस्तानी चिकित्सकों द्वारा किए गए इलाज से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि मलाला पर हमला करने वालों की पहचान हो गई है और उन्हें सजा दिलवाई जाएगी.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को स्कूल से घर लौटते समय मलाला पर गोली चलाई गई थी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई थी. तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. विश्वभर में इस घटना को लेकर काफी नाराजगी है.
जब लक्ष्य हो आसमान, तो क्या करेगा तालिबान
मलिक ने कहा कि चिकित्सक संतुष्ट हैं कि अब वह खतरे से बाहर है. उन्होंने कहा कि लंदन व अमेरिका में न्यूरोसर्जन तैयार हैं और यदि आवश्यकता हुई तो पाकिस्तान उन्हें बुलाएगा.
कम्बाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल (सीएमएच) के चिकित्सकों ने मलाला के सिर को भेदती हुई उसके कंधे में जा धंसी गोली निकाल दी है.