scorecardresearch
 

मलाला की हालत पहले से बेहतरः डॉक्टर

तालिबानियों के लिए आतंक का पर्याय बनी और महिलाओं की शिक्षा के लिए आवाज उठाने वाली 14 वर्षीय पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई की हालत में कुछ सुधार आया है. ब्रिटेन के अस्पताल में भर्ती मलाला का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है.

Advertisement
X
Malala Yousufzai
Malala Yousufzai

तालिबानियों के लिए आतंक का पर्याय बनी और महिलाओं की शिक्षा के लिए आवाज उठाने वाली 14 वर्षीय पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई की हालत में कुछ सुधार आया है.

Advertisement

ब्रिटेन के अस्पताल में भर्ती मलाला का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है.बर्मिंघम में क्वीन एलिजबेथ हॉस्पिटल के डॉक्टर डेविड रोजर ने कहा कि अस्पताल के विशेषज्ञों का दल मलाला की अदम्य जिजीविषा और हिम्मत से प्रभावित है.

मंगलवार दोपहर को डॉक्टरों ने कहा था कि मलाला की हालत स्थिर है और उस पर इलाज का असर होने से संकेत मिलता है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगी. इस बीच, मलाला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ-साथ अस्पताल को उसकी आर्थिक मदद करने और उसके प्रति समर्थन के लिए भी लगातार संदेश मिल रहे हैं.

ट्रस्ट की वेबसाइट पर एक संदेश पट्टिका तैयार की गई है जहां मलाला के शुभचिंतक उसके बारे में अपने संदेश लिख रहे हैं.

महिलाओं की शिक्षा के लिए उसके अभियान की वजह से उसे बीते मंगलवार को तालिबान के एक आतंकवादी ने गोली मार दी थी. मलाला को दो दिन पहले यानी सोमवार को इलाज के लिए हवाई एंबुलेंस से पाकिस्तान से ब्रिटेन के बर्मिंघम स्थित क्वीन एलिजबेथ हॉस्पिटल लाया गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement