scorecardresearch
 

जापान, कंबोडिया के दौरे पर जाएंगे पीएम

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जापान एवं कम्बोडिया के दौरे पर 15 नवम्बर को रवाना होंगे. प्रधानमंत्री कम्बोडिया में आसियान-भारत वार्ता और पूर्वी एशिया शिखर वार्ता में शिरकत करेंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जापान एवं कम्बोडिया के दौरे पर 15 नवम्बर को रवाना होंगे. प्रधानमंत्री कम्बोडिया में आसियान-भारत वार्ता और पूर्वी एशिया शिखर वार्ता में शिरकत करेंगे.

Advertisement

जापानी प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री अपनी पत्नी गुरुशरण कौर के साथ 15-18 नवम्बर के मध्य टोक्यो दौरे पर रहेंगे.

जापानी विदेश मंत्री कोइचिरो गेम्बा ने कहा है कि सिंह 15 नवम्बर को जापान पहुंचेंगे और 16 नवम्बर को वह द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दोनों नेता जापान और भारत के बीच समुद्री सुरक्षा में अपने रणनीतिक सम्बंधों को मजबूत बनाने पर तथा अपने आर्थिक सम्बंधों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.

गेम्बा ने कहा कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक सम्बंधों का यह 60वां वर्ष है. उन्होंने आशा जाहिर की है कि इस दौरे से दोनों पक्षों के बीच साझेदारी गहरी होगी.

मनमोहन सिंह अपने दौरे के दौरान जापान के राजा अकिहितो और महारानी मिचिको से भी मुलाकात करेंगे.

प्रधानमंत्री यात्रा के दूसरे चरण में कम्बोडिया की राजधानी नाम पेन्ह पहुंचेगे. वहां प्रधानमंत्री 10वीं आसियान-भारत वार्ता एवं सातवीं पूर्वी एशिया वार्ता में भाग लेंगे.

Advertisement

एक बयान के अनुसार इस वर्ष आसियान एवं भारत वार्ता साझेदारी के 20वें वर्ष और वार्षिक वार्ता साझेदारी के 10वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. 10वें आसियान-भारत वार्ता में बाली में हुई पिछले वर्ष तक वार्ता की प्रगति की समीक्षा की जाएगी.

पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री 17 अन्य देशों के नेताओं के साथ क्षेत्रीय एवं वैश्विक प्रभाव के मुद्दे पर विचार करेंगे. बयान के अनुसार नाम पेन्ह में इन दोनों वार्ताओं के अलावा द्विपक्षीय वार्ता भी होगी.

Advertisement
Advertisement