प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बहव लगभग 45 मिनट तक अकेले में बातचीत हुई. माना जा रहा है कि दोनों प्रधानमंत्रियों की यह आखिरी आधिकारिक मुलाकात थी.
द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा
मनमोहन और जियाबाओ मंगलवार से शुरू हो रहे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे हैं. दोनों नेताओं के बीच सोमवार को क्षेत्रीय व द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई.
मनमोहन सिंह 18 से 20 नवम्बर तक होने वाले 10वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और सातवें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा ले रहे हैं.
चीन से स्थाई व निरंतर संबंध की उम्मीद
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने रविवार को संवाददाताओं से कहा था कि चीन में एक दशक बाद सत्ता परिवर्तन की राह तैयार हो गई है. नए नेताओं का चयन कर लिया गया है. भारत को उम्मीद है कि नए नेतृत्व के साथ भी दोनों देशों के संबंध निरंतर एवं स्थाई बने रहेंगे, जो दोनों देशों और क्षेत्र में आर्थिक स्थिरता के लिए महत्वूपर्ण होंगे.
आनंद शर्मा ने कहा था कि भारतीय और चीन के नए नेताओं के बीच भी बातचीत जारी है.