scorecardresearch
 

20 प्रतिशत रूसी महिलाओं की पुतिन से विवाह की ख्वाहिश

रूस की महिलाओं का पांचवा हिस्सा मतलब 20 प्रतिशत महिलाएं राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से विवाह करना चाहती हैं. एक सर्वेक्षण से ये संकेत मिले हैं.

Advertisement
X
व्लादिमीर पुतिन
व्लादिमीर पुतिन

Advertisement

रूस की महिलाओं का पांचवा हिस्सा मतलब 20 प्रतिशत महिलाएं राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से विवाह करना चाहती हैं. एक सर्वेक्षण से ये संकेत मिले हैं.
मास्को की एक स्वतंत्र एजेंसी लेवैडा सेंटर द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक 66 प्रतिशत महिलाएं पुतिन से विवाह नहीं करना चाहतीं जबकि 14 प्रतिशत महिलाओं को इस प्रस्ताव पर सोचने के लिए थोड़े और वक्त की जरूरत थी.

लेवैडा ने 21 से 24 सितम्बर तक रूस की 1,601 महिलाओं से सवाल पूछकर यह सर्वेक्षण किया था. पुतिन की पत्नी ल्यूडमिला सार्वजनिक स्थलों पर बहुत कम ही नजर आती हैं.

वैसे राष्ट्रपति के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने इस साल की शुरुआत में एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में पुतिन के पारिवारिक जीवन को सामान्य बताया था.
इस रविवार को 60 वर्ष के होने जा रहे पुतिन को 2008 में हुए एक सर्वेक्षण में रूस का सबसे आकर्षक राजनेता बताया गया था.

Advertisement
Advertisement