इथोपिया के प्रधानमंत्री मेलेस जेनावी का ब्रुसेल्स के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह एक शक्तिशाली नेता माने जाते थे जिन्होंने दो दशक से अधिक समय तक अफ्रीका के इस संवेदनशील देश पर राज किया. प्रधानमंत्री मेलेस जेनावी का शव अदीस अबाबा पहुंच गया है. इथोपिया के झंडे में लिपटा ताबूत मंगलवार को इथोपियन एयरलाइंस के एक विमान से लाया गया.
हवाई अड्डे पर जब उनका शव विमान से उतारा गया तो वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. काले परिधान पहने मेलेस की पत्नी अजेब मेस्फिन विमान से उतरती देखी गईं.
पूर्व विद्रोही मेलेस 1991 में सत्ता में आए. उन्हांने मेंगीत्सु हेली मरियम की तानाशाही खत्म कर सत्ता पर कब्जा जमाया था. इथोपिया को वह विकास के राह पर ले गए और क्षेत्रीय संघर्षों में मध्यस्थ की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई लेकिन विरोधियों को निशाना बनाने और मानवाधिकारों में कटौती के लिए उनकी आलोचना भी हुई.
मेक्सिको में जून में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन के बाद वह सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखे थे.
अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यहां से प्रधानमंत्री का शव कहां ले जाया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार कहां होगा.