scorecardresearch
 

वाशिंगटन: लापता 10 महीने की भारतीय बच्ची का शव मिला

इस सप्ताह के आरंभ में अपहृत 10 महीने की भारतीय बच्ची का शव फिलाडेल्फिया टाउनशिप के एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में मिला है.

Advertisement
X
सानवी वेना
सानवी वेना

इस सप्ताह के आरंभ में अपहृत 10 महीने की भारतीय बच्ची का शव फिलाडेल्फिया टाउनशिप के एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में मिला है.

Advertisement

बच्‍ची की दादी की भी हत्‍या
फिलाडेल्फिया पुलिस अधिकारी ने कहा कि किंग ऑफ पर्सिया में एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में बच्ची सानवी वेना का शव मिला. सोमवार को अज्ञात लोगों ने सानवी का अपहरण कर लिया था और उसकी दादी सत्यवती वेना (61) की हत्या कर दी थी.

अधिकारियों ने सानवी को सुरक्षित घर वापस लाने में मददगार सूचना देने वाले को 50,000 डॉलर इनाम देने की घोषणा की थी.

अधिकारी ने कहा कि इस सिलसिले में हमने एक पारिवारिक मित्र रघुनानीअन यानेदामुरी को गिरफ्तार किया है. उसने फिरौती की मांग की थी. पुलिस ने कहा कि हमने इस व्यक्ति पर हत्या, अपहरण, डकैती, ठगी और चोरी के आरोप लगाए हैं.

Advertisement
Advertisement