रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी ने अपने उपराष्ट्रपति के तौर पर पॉल रयान का चुनाव किया है. उनके इस निर्णय से पार्टी में खुशी का माहौल है.
रिपब्लिकन पार्टी के चढ़ते सितारे भारतीय मूल के लुसियाना ने गवर्नर बॉबी जिंदल ने र्यान के बारे में कहा कि उनके पास दृढ़निश्चय है और हमारे राष्ट्र को इसी की आवश्यकता है.
स्वयं उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल जिंदल ने कहा कि र्यान बहुत अच्छे मित्र हैं और कांग्रेस में उन्होंने जिनके साथ काम किया है उनमें सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं.
गवर्नर बनने से पहले जिंदल ‘हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स’ के सदस्य थे.
फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश ने भी रोमनी के निर्णय का स्वागत किया है.
रिपब्लिकन सिनेटर बॉब कोरकर ने कहा, ‘पॉल रयान अच्छे हैं, बहुत अच्छा चुनाव.’
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार नेवट गिंगरिच का कहना है कि रोमनी ने इस बड़े चुनाव के लिए साहस भरा विकल्प चुना है.
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार रिक सैंटोरम का कहना है कि अमेरिका के अगले उपराष्ट्रपति के तौर पर रयान बहुत अच्छे विकल्प हैं.
कांग्रेस के सदस्य टॉम रूनी का कहना है, ‘पॉल रयान बेहतर चुनाव हैं.’
पॉल रयान के चुनाव पर ओबामा कैम्पेन का कहना है कि र्यान एक दोषपूर्ण अर्थव्यवस्था के पर्याय हैं जबकि रिपब्लिकन पार्टी उन्हें अमेरिका के वित्तिय संकट का तारणहार बता रही है.
रयान को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करते हुए रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी की जुबान फिसल गई और उन्होंने पॉल रयान को ही राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बता दिया.
रोमनी ने उनका स्वागत करते हुए अपने भाषण में कहा, ‘मेरे साथ मिलकर अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का स्वागत करें.’ रयान का भाषण शुरू होने के बाद रोमनी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने मंच पर आकर तुरंत उसे सुधारने की कोशिश की.