scorecardresearch
 

रोमनी ने चुनाव प्रचार में ओबामा की ईरान नीति की आलोचना की

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी ने अपने चुनाव प्रचार में ओबामा प्रशासन की ईरान नीति की कड़ी आलोचना की है और कहा कि वे ‘नरसंहारक शासन’ को उसके परमाणु कार्यक्रम में आगे बढ़ने से नहीं रोक पाया है.

Advertisement
X
मिट रोमनी
मिट रोमनी

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी ने अपने चुनाव प्रचार में ओबामा प्रशासन की ईरान नीति की कड़ी आलोचना की है और कहा कि वे ‘नरसंहारक शासन’ को उसके परमाणु कार्यक्रम में आगे बढ़ने से नहीं रोक पाया है.

Advertisement

इस्राइल के अस्तित्व को ‘मानवता के लिये खतरा’ बताने वाले ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के ताजा बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये रोमनी के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पॉल रयान ने कहा कि रोमनी के राष्ट्रपति बनने से अमेरिका के दुश्मन उसे और उसके सहयोगियों को चुनौती देने से पहले ‘दो बार सोचेंगे.’

रोमनी ने स्वयं अपने बयान में कहा, ‘अमेरिका को ईरान के नरसंहारक शासन को परमाणु हथियारों की क्षमता हासिल करने से रोकने के लिये विश्व समुदाय का नेतृत्व करना चाहिये.’ रोमनी ने अहमदीनेजाद के बयान को ‘भड़काऊ’ करार दिया और याद दिलाया कि ईरान के नेताओं ने इससे पहले इस्राइल को ‘एक कैंसर’ करार दिया था.’

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘जैसा कि मैंने यरूशलम की यात्रा के दौरान पहले कहा था ‘हमने नफरत भरा इतिहास देखा है. हम चुपचाप नहीं बैठेंगे. हम उन्हें ऐसा करते हुये दोबारा नहीं देखेंगे.’

Advertisement

रिपब्लिकन पार्टी के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रयान ने वर्जीनिया में एक रैली में कहा कि रिपब्लिकन प्रशासन पूरी दुनिया में अमेरिका के सहयोगियों की रक्षा करने के लिये किसी भी हद तक जायेगा.

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति रोमनी के अंतर्गत हमारे दुश्मन अमेरिका और उसके सहयोगियों को चुनौती देने से पहले दो बार सोचेंगे क्योंकि हम ताकत के जरिये शांति में विश्वास करते हैं.’

Advertisement
Advertisement