scorecardresearch
 

मिट रोमनी ने चीन को खरी-खोटी सुनाई

रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति के उम्मीदवार मिट रोमनी ने बीजिंग की घोर निंदा करते हुए आरोप लगाया है कि बीजिंग व्यापार में अपना हित साधने के लिए गलत तरीके का इस्तेमाल करता है. उन्होंने कहा कि यदि वह छह नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव जीत जाते हैं तो पहले ही दिन चीन को मुद्रा का जोड़ तोड़ करने वाले की श्रेणी में रखेंगे जिसे उन्होंने ‘‘करेंसी मैनुपुलेटर’’ की संज्ञा दी.

Advertisement
X
मिट रोमनी
मिट रोमनी

रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति के उम्मीदवार मिट रोमनी ने बीजिंग की घोर निंदा करते हुए आरोप लगाया है कि बीजिंग व्यापार में अपना हित साधने के लिए गलत तरीके का इस्तेमाल करता है. उन्होंने कहा कि यदि वह छह नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव जीत जाते हैं तो पहले ही दिन चीन को मुद्रा का जोड़ तोड़ करने वाले की श्रेणी में रखेंगे जिसे उन्होंने ‘‘करेंसी मैनुपुलेटर’’ की संज्ञा दी.

Advertisement

रोमनी ने ओहियो में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि मैं पहले ही दिन कानून के तहत कार्रवाई करूंगा जिसके तहत चीन को मुद्रा का जोड़ तोड़ करने वाले की श्रेणी में रखा जाएगा और सबको सीमा शुल्क लगाने की हिदायत दी जाएगी. चीन हमारी तकनीक की चोरी करता है, हमारे उत्पादों की नकल करता है अथवा अपने सामानों की कीमत को कृत्रिम रूप से कम रखता है.

दर्शकों की तरफ से किए गए एक सवाल के जवाब में रोमनी ने कहा कि अमेरिका उनके नेतृत्व में चीन को प्रतिस्पर्धा में कड़ी टक्कर देगा और अपने उत्पादों, प्रगतिशील लोगों की मदद से विश्व में जीत हासिल करेगा. अमेरिका कभी भी उन्हें गलत व्यापारिक नीतियों से अमेरिकी नौकरियों को हथियाने नहीं देगा.

रोमनी ने कहा कि चीन अमेरिका से ज्यादा तेजी से विकास कर रहा है और इसकी अर्थव्यवस्था विश्व की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. पिछली तिमाही में हमारी अर्थव्यवस्था 1.3 प्रतिशत थी जबकि उनकी सात से आठ प्रतिशत बढ़ी थी. उन्होंने कहा कि वे हमारी शिथिलता का व्यापारिक रूप से गलत फायदा उठा रहे हैं. हम विश्व में किसी से भी प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हैं लेकिन चीन बेहद आक्रामक है और वह कुछ ऐसा कर रहा है जो गलत है और हमारे लिए मुश्किल पैदा कर रहा है.

Advertisement
Advertisement