अमेरिका में इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में राष्ट्रपति बराक ओबामा को रिपब्लिकन मिट रोमनी चुनौती देंगे. पार्टी ने मैसेचुसेट्स के पूर्व गवर्नर को राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर नामित किया है.
टैंपा में हो रहे रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान रोमनी को जरूरी 1,144 प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल हुआ. सम्मेलन में कांग्रेस सदस्य पॉल र्यान को उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर मंजूरी दी गई. प्रचार अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को रोमनी के स्वीकृति भाषण के बाद उनका नामांकन आधिकारिक हो जाएगा.
वह इस भाषण के बाद कानूनी तौर पर आम चुनाव के प्रचार के लिए जुटाए गए धन को खर्च करने के लिए सक्षम हो जाएंगे. 65 साल के रोमनी मोर्मोन समुदाय के पहले सदस्य हैं, जो रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने हैं.
मोर्मोन एक धार्मिक और सांस्कृतिक समूह है. 1820 के दशक के दौरान न्यूयॉर्क में जोसेफ स्मिथ के दर्शन से शुरुआत के बाद यह समूह लैटर डे सेंट मूवमेंट का अहम हिस्सा बना. अमेरिका के नये राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस पर कब्जे के लिए वह नवंबर में बराक ओबामा से भिड़ेंगे. इस बीच, सम्मेलन के दौरान रिपब्लिकन वक्ताओं ने राष्ट्रपति ओबामा को जमकर निशाने पर लिया और उनकी नीतियों की आलोचना की.