अगर आप सोचते हैं कि खुफिया एजेंसियों के अंतरराष्ट्रीय जासूस जेम्स बांड की तरह बेहद दिलेर और आकर्षक कद काठी के होते हैं तो भूल जाइये क्योंकि इजरायल की गुप्तचर सेवा मोसाद ने ऐसी ‘कातिल’ महिला जासूसों की एक ‘फौज’ तैयार की है जो अपनी मादक अदाओं में मर्दो को फंसाकर उनसे राज उगलवा लेती हैं.
इससे पहले पूरी दुनिया को मोसाद के महिला जासूसों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. ये खुबसूरत हसिनायें मोसाद को कई शानदार सफलतायें दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इन बेहद प्रशिक्षित महिला जासूसों के पांच सदस्यों ने पहली बार इजरायली पत्रिका ‘लेडी ग्लोब्स’ को अपने असाधारण जीवनशैली के बारे में बताया. इन जासूसों ने बताया कि उन्हें लगता है कि जैसे वे एक ‘जीवंत फिल्म’ में काम कर रही हैं.
पत्रिका ने बताया कि महिला जासूस की सबसे महत्वपूर्ण तैनाती वर्ष 1986 में हुई थी जब एक एजेंट ने विश्वासघात करने वाले पूर्व परमाणु वैज्ञानिक को इजरायल वापस लाने के लिये उसे अपने हुस्न के जाल में फंसाया था.
खुद को याइल बताने वाली एक वर्तमान एजेंट ने पत्रिका को बताया कि महिलाओं को हमेशा मर्दों पर बढ़त मिलती है क्योंकि अंजान लोगों द्वारा उन पर विश्वास करने की संभावना ज्यादा होती हैं.
महिला जासूस ने कहा, ‘अगर कोई मर्द किसी वर्जित क्षेत्र में घुसना चाहता है तो उसे अनुमति दिये जाने की संभावना बहुत कम होती है. लेकिन अगर कोई मुस्कराती हुई महिला जाना चाहती है तो उसको अनुमति मिलने की संभावना ज्यादा होती है.’
एक अन्य महिला जासूस ने कहा, ‘हम अपने स्त्री होने का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि कोई भी तरीका वैध होता है. लेकिन महिला एजेंटों का इस्तेमाल यौन उद्देश्यों के लिये नहीं किया जाता है. हम उनसे प्यार का नाटक करते हैं लेकिन यौन संबंध नहीं बनाते.’
मोसाद के प्रमुख तामिर पाडरे ने पत्रिका को बताया कि उनकी आधी जासूस महिलायें हैं.