scorecardresearch
 

तेहरान में आज होगी मनमोहन-जरदारी की मुलाकात

तेहरान में गुरुवार से 16 वां नाम सम्मेलन शुरू हो रहा है. इस सम्मेलन पर दुनिया भर की नजर होगी. उम्मीद है कि इस दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अलि जरदारी से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
X

तेहरान में गुरुवार से 16 वां नाम सम्मेलन शुरू हो रहा है. इस सम्मेलन पर दुनिया भर की नजर होगी. उम्मीद है कि इस दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अलि जरदारी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है.

Advertisement

कसाब की फांसी की सजा सुप्रीम कोर्ट से बरकरार रखे जाने के बाद अब भारत पाकिस्तान से सीमा पार पल रहे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की बातें मजबूती से रखेगा. हांलाकि पाकिस्तान का रुख अब भी नकारात्मक नजर आ रहा है.

पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के मसले पर उल्टे भारत की ही गलती ढूंढने में जुटी हैं.

हांलाकि भारत ने ये भी साफ कर दिया है कि असम हिंसा के दौरान पाकिस्तान से भेजे गए हेट मेल का मुद्दा इस मुलाकात में नहीं उठाया जाएगा. उधर नाम सम्मेलन शुरू होने से पहले ही भारत और बांग्लादेश कुछ द्वीपक्षिय मुद्दों पर चर्चा कर चुके हैं. जिनमें तीस्ता नदी जल के बंटवारे औऱ लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट अहम हैं. बांग्लादेश से भारत में हो रहे घुसपैठ का मुद्दा भी इस मुलाकात में उठाया गया है.

Advertisement

इस बीच बुधवार को ईरान के राष्ट्रपति अहमदीनेजाद और धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली खीमेनी से मनमोहन सिंह ने मुलाकात की. इस मुलाकात में परमाणु कार्यक्रमों के साथ साथ कारोबारी रिश्ते और मजबूत करने पर भी चर्चा हुई.

मनमोहन सिंह की ईरान यात्रा ऐसे समय में हो रही है जबकि पश्चिमी देश ईरान पर परमाणु कार्यक्रमों को लेकर दबाव बना रहे हैं. तमाम यूरोपिय देश और अमेरिका चाहता था कि नाम के सदस्य देश तेहरान में हो रहे इस सम्मेलन में हिस्सा न लें.

Advertisement
Advertisement