अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर तैनात अंतरिक्षयात्रियों को जल्द ही आइसक्रीम का स्वाद लेने का मौका मिलेगा. रविवार को जो मानवरहित मालवाहक यान अंतरिक्ष केंद्र के लिए सामान लेकर रवाना हुआ है, वह अपने साथ अंतरिक्षयात्रियों के लिए आइसक्रीम भी लेकर गया है.
एक निजी स्पेसफ्लाइट कंपनी स्पेसएक्स द्वारा निर्मित 'द ड्रैगन कैप्सूल' नाम के मालवाहक अंतरिक्ष यान ने रविवार को फ्लोरिडा स्थित केप कानावेराल हवाई अड्डे से उड़ान भरी.
इस विमान में 454 किलोग्राम सामान अंतरिक्ष केंद्र के लिए भेजा गया है, जिसमें प्रायोगिक हार्डवेयर, पुर्जे, कपड़े, भोजन और एक फ्रीजर शामिल है,जिसमें आइसक्रीम भेजी गई है.