नाटो प्रमुख एंडर्स फोग रासमुसेन ने अफगानिस्तान में विदेशी फौजों पर हो रहे अंदरुनी हमलों पर गंभीर चिंता जताते हुए आश्वस्त किया कि इससे अफगानिस्तान में चल रही जिम्मेदारी सौंपने की प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को रासमुसेन ने नाटो मुख्यालय पर कहा,'अंदरुनी हमले गंभीर चिंता का विषय हैं, लेकिन इससे जिम्मेदारी सौंपने की प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी.'
इस वर्ष अब तक अफगानी सैनिकों या पुलिसकर्मियों के हाथों लगभग 45 नाटो सैनिक मारे जा चुके हैं. इसमें से 15 सैनिक केवल अगस्त मारे गए. अमेरिकी फौजों ने अफगान सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया आवदेकों की भलीभांति पड़ताल होने तक स्थगित कर दी है.
उन्होंने कहा कि अंदरुनी हमलों से विदेशी सेनाओं एवं अफगान फौजों के मध्य अविश्वास बढ़ने का खतरा होता है. नाटो प्रमुख ने कहा कि इसके लिए अफगानिस्तान में नाटो कमांडर अंदरुनी हमलों को रोकने के लिए जांच एवं परीक्षण प्रक्रिया को मजबूत करने, खुफिया क्षमता बढ़ाने सहित अन्य संस्कृतियों के प्रति संवेदनशील बनाने एवं शिक्षा सहित नये कदम उठाने के लिए तैयार हैं.