अमेरिका के विदेशी व्यापार को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी ने अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए चीन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
न्यू मैक्सिको में एक चुनावी सभा के दौरान रोमनी ने अपने समर्थकों से कहा, ‘हमें और अधिक व्यापार की जरूरत है. हमें लातीनी अमेरिका और दुनिया के दूसरे क्षेत्रों के साथ व्यापार बढ़ाने और अनुचित व्यापार व्यवहार के जरिये हमारी नौकरियों की चोरी करने वाले चीन जैसे धोखेबाज के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है.’
इस बीच अमेरिकी शोध संस्थान द्वारा जारी एक रपट में कहा गया है कि 2001 और 2011 के बीच चीन के साथ व्यापार घाटा रहने की वजह से 27 लाख से अधिक अमेरिकी नौकरियां खत्म हो गईं अथवा चीन चले गए जिसमें से 21 लाख से अधिक रोजगार विनिर्माण क्षेत्र से जुड़े हुए थे.