प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतान्याहू ने रविवार कहा कि इस्राइल पर साइबर हमलों की संख्या में वृद्धि हो रही है. प्रधानमंत्री के रविवार के इस बयान से कुछ ही दिन पहले वाशिंगटन ने अपने हितों पर बढ़ते डिजीटल हमलों के लिए ईरान को एक अप्रत्यक्ष चेतावनी दी थी.
नेतान्याहू ने मंत्रिमंडल की साप्ताहित बैठक में कहा, 'इस्राइल के कंप्यूटर की ढांचागत सुविधाओं पर हमले की कोशिशें बढ़ रही हैं.' उन्होंने कहा, 'प्रतिदिन इस्राइल की कंप्यूटर प्रणाली में घुसपैठ की कई कोशिशें होती हैं. इसलिए मैंने पिछले वर्ष राष्ट्रीय साइबर निदेशालय की स्थापना की थी. यह कंप्यूटर आतंकवाद के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक 'लोहे के कवच' की भांति काम करता है.' उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि किस प्रणाली पर हमला हुआ है और उसके पीछे कौन है.