इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के खिलाफ संभावित हमले पर अभी तक उन्होंने कोई निर्णय नहीं किया है.
नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले के खिलाफ ‘मैंने अभी कोई निर्णय नहीं किया है.’ एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में उन्होंने ये बातें कहीं.
लेकिन प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा, 'इजरायल की सुरक्षा एवं अस्तित्व के किसी भी खतरे के खिलाफ इसे खुद की रक्षा करने का अधिकार है.’