साउथ कैरोलिना की भारतीय मूल की अमेरिकी गवर्नर निक्की हैली ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की तीखी आलोचना की है. निक्की ने ओबामा प्रशासन को एक बाधक ताकत बताया जो अमेरिकी व्यापार के रास्ते में रोड़े अटकाती है.
फ्लोरिडा के टैम्पा में आयोजित रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में मिट रोमनी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के चंद घंटे बाद निक्की ने कहा, "हमें ऐसा राष्ट्रपति चाहिए जो यूनियन नेताओं को शांत करने के लिए अमेरिकी रोजगार और अमेरिकी श्रमिकों के साथ समझौता न करे.
निक्की ने कहा, "अमेरिकी व्यापार को एक ऐसी संघीय सरकार चाहिए जो उनके रास्ते में न खड़ी हो, और न तो विदेशों में उनका पीछा करने की कोशिश करे."
निक्की, निम्रता निक्की रंधावा के रूप में जन्मी थीं. उन्होंने याद किया कि किस तरह उनके सिख माता-पिता भारत से अमेरिका पहुंचे और लाखों डॉलर का व्यापार खड़ा किया. निक्की ने कहा, "इस राष्ट्रपति के लिए साउथ कैरोलिना का अर्थ अपमानजनक अमेरिकी सरलता और नवीनता है. इस राष्ट्रपति के लिए इस गवर्नर का भी यही अर्थ है.
निक्की ने कहा, "ऐसे में यह गवर्नर जबतक उन्हें उनके घर शिकागो वापस नहीं भेज देगी और मिट व ऐन रोमनी को 1600 पेंसिलवेनिया एवेन्यू नहीं भेज देगी, तबतक लड़ाई जारी रखेगी. लुसियाना के भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल हालांकि सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले पाए, क्योंकि मंगलवार को हरिकेन इसाक ने उनके गृह राज्य में दस्तक दी थी.
लेकिन निक्की की तरह अन्य कई वक्ताओं ने भी ओबामा पर नेतृत्व की विफलता और अमेरिकी सपने को खोखला करने का आरोप लगाया.
रोमनी की पत्नी, ऐन ने बार-बार रोमनी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया, जब वह उनके प्रेम पाश में बंध गई थीं. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकियों से आग्रह किया कि उन्हें देश की समस्या सुलझाने को लेकर रोमनी पर भरोसा करना चाहिए.