scorecardresearch
 

सीरिया में अमेरिकी हस्तक्षेप नहीं: विक्टोरिया नूलैंड

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि अमेरिका की सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप की कोई योजना नहीं है.

Advertisement
X
नूलैंड विक्टोरिया
नूलैंड विक्टोरिया

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि अमेरिका की सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप की कोई योजना नहीं है.

Advertisement

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक जब पत्रकारों ने रूस द्वारा पश्चिम को सीरिया में हस्तक्षेप करने पर दी गई चुनौती के विषय में विदेश विभाग की प्रतिक्रिया के विषय में पूछा तो नूलैंड ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि हम वहां विपक्ष को अमेरिकी सहयोग के विषय में क्या सोचते हैं.'

उन्होंने कहा, 'हम ऐसे सहयोग की बात कर रहे हैं जो घातक नहीं है. हम प्रशिक्षण के विषय में बात कर रहे हैं. हम सीरिया में स्थितियों को सामान्य करने की कोशिश कर रहे लोगों व शासन के प्रभुत्व से मुक्त हो चुके सीरियाई क्षेत्र के लोगों की मदद की बात कर रहे हैं.'

रूसी विदेश मंत्रालय ने पूर्व में पश्चिमी देशों से सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप से बचने के लिए कहा था. हाल ही में कतर के अमीर ने सीरिया में अरब सैन्य हस्तक्षेप का आह्वान किया था.

Advertisement

विभिन्न समूहों के अनुमान के मुताबिक सीरियाई संघर्ष में अब तक 20,000 लोग जान गंवा चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के अनुसार मरने वालों की तादादा 18,000 से ज्यादा है. वहीं सीरियाई अधिकारी 8,000 लोगों के मारे जाने की बात कह रहे हैं.

Advertisement
Advertisement