अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उस कांड के चलते राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई चोट नहीं पहुंची है जिसमें विवाहेत्तर संबंधों के कारण सीआईए के निदेशक डेविड पेट्रियस को पद छोड़ना पड़ा.
इस प्रकरण में पेट्रियास का नाम सामने आने के बाद से पहली बार सार्वजनिक तौर पर ओबामा ने टिप्पणी की है.
उन्होंने कहा कि अभी इस क्षण उनके पास ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है जिससे ऐसा लगे कि राष्ट्रीय हित को चोट पहुंची है.
ओबामा ने कहा, ‘अभी हमारे पास ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है कि गोपनीय सूचनाओं में जो कुछ देखा है उससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई चोट पहुंची है.’