दक्षिण कोरिया के सैन्य अधिकारियों ने कहा कि उत्तर कोरिया की नौसेना की एक गश्ती नाव ने चीन के मछुआरों की नाव का पीछा करने के दौरान पीले सागर में सोल से लगी विवादित सीमा को पार किया.
गौरतलब है कि इस क्षेत्र को लेकर दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया में काफी तनाव है, हालांकि घुसपैठ की यह घटना सिर्फ सात मिनट तक चली.
दक्षिण कोरिया ज्वांइट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएफ) ने कहा कि यह नाव सीमा के 36 मीटर अंदर तक चली आई, लेकिन उनकी नौसैनिक बेड़ों की ओर से जारी रेडियो चेतावनी के बाद तुरंत वापस चली गई.
जेसीएफ के एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि सीमा के पास चीन की लगभग 70 नावें मछलियां पकड़ रहीं थीं.