scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया पर विवादित सीमा का उल्लंघन करने का आरोप

दक्षिण कोरिया के सैन्य अधिकारियों ने कहा कि उत्तर कोरिया की नौसेना की एक गश्ती नाव ने चीन के मछुआरों की नाव का पीछा करने के दौरान पीले सागर में सोल से लगी विवादित सीमा को पार किया.

Advertisement
X
दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया के सैन्य अधिकारियों ने कहा कि उत्तर कोरिया की नौसेना की एक गश्ती नाव ने चीन के मछुआरों की नाव का पीछा करने के दौरान पीले सागर में सोल से लगी विवादित सीमा को पार किया.

Advertisement

गौरतलब है कि इस क्षेत्र को लेकर दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया में काफी तनाव है, हालांकि घुसपैठ की यह घटना सिर्फ सात मिनट तक चली.

दक्षिण कोरिया ज्वांइट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएफ) ने कहा कि यह नाव सीमा के 36 मीटर अंदर तक चली आई, लेकिन उनकी नौसैनिक बेड़ों की ओर से जारी रेडियो चेतावनी के बाद तुरंत वापस चली गई.

जेसीएफ के एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि सीमा के पास चीन की लगभग 70 नावें मछलियां पकड़ रहीं थीं.

Advertisement
Advertisement