scorecardresearch
 

अमेरिका हमारी मारक क्षमता की जद में: उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया ने मंगलवार को दावा किया कि अमेरिका उसके रणनीतिक रॉकेट बलों की मारक क्षमता की जद में है.

Advertisement
X
उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया ने मंगलवार को दावा किया कि अमेरिका उसके रणनीतिक रॉकेट बलों की मारक क्षमता की जद में है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उत्तर कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि देश के पास रणनीतिक रॉकेट बल हैं और यह अब अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान तथा गुयाम को अपनी जद में लेने में सक्षम है.

Advertisement

प्रवक्ता ने कहा, 'हम अमेरिका तथा इसके सहयोगियों की ओर से किसी भी तरह के परमाणु हमले का मुकाबला करने के लिए परमाणु हथियारों के साथ तैयार हैं. परमाणु के लिए परमाणु, मिसाइल के लिए मिसाइल.'

प्रवक्ता ने एशिया में रणनीतिक नेटवर्क विकसित करने की अमेरिका की महत्वाकांक्षा की आलोचना करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया युद्ध की वास्तविक कटुता को दिखाएगा, जिसे दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा और न ही जिसके बारे में कल्पना की.

उत्तर कोरिया का यह बयान दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से रविवार को यह कहे जाने के बाद आया है कि उसने अमेरिका के साथ एक नए समझौते के तहत 800 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले बैलिस्टिक मिसाइल विकसित करने की योजना बनाई है. पूरा प्रायद्वीप इसकी जद में होगा और यह उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल के खतरों का अच्छी तरह मुकाबला कर सकेगा.

Advertisement

समीक्षकों का कहना है कि दक्षिण कोरिया की विस्तार योजना मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रेजीम (एमटीसीआर) के नाम से जाने जाने वाले वैश्विक हथियार नियंत्रण समझौते का उल्लंघन है. एमटीसीआर एक अनौपचारिक संघ है जिसका उद्देश्य व्यापक विनाश के हथियार ले जाने में सक्षम मानवरहित सुपुर्दगी तंत्र के विस्तार को कम करना है.

व्हाइट हाऊस ने हालांकि रविवार को लंबी दूरी के मिसाइल की क्षमता से लैस होने की दक्षिण कोरिया की कोशिशों का बचाव किया.

Advertisement
Advertisement