scorecardresearch
 

ओबामा और रोमनी के बीच कड़े मुकाबले के संकेत

आगामी छह नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले आए विभिन्न मत सर्वेक्षणों में मिले जुले नतीजे सामने आए हैं जो वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके प्रतिद्वंदी रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के बीच एक कड़े मुकाबले के संकेत देते हैं.

Advertisement
X
मिट रोमनी और बराक ओबामा
मिट रोमनी और बराक ओबामा

आगामी छह नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले आए विभिन्न मत सर्वेक्षणों में मिले जुले नतीजे सामने आए हैं जो वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके प्रतिद्वंदी रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के बीच एक कड़े मुकाबले के संकेत देते हैं.

Advertisement

गैलप के सर्वेक्षण में रोमनी को ओबामा पर पांच अंकों की बढ़त हासिल करते हुए दिखाया था जबकि सभी बड़े राष्ट्रीय मतदानों का रिकॉर्ड रखने वाले रियल क्लियर पॉलिटिक्स के अनुसार यह टक्कर कांटे की होगी जहां रोमनी को ओबामा पर एक अंक से भी कम यानि 0.9 की बढ़त हासिल होगी.

गैलप द्वारा लगातार सात दिनों के सर्वेक्षण के बाद निकाले गए एक औसत के अनुसार, रोमनी को सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 51 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है जबकि ओबामा को 46 प्रतिशत मतदाताओं का.
लगातार सात दिनों तक रोमनी को ओबामा पर पांच या इससे अधिक अंकों की बढ़त मिलती रही.

रासमुसेन रिपोर्ट्स के अनुसार रिपब्लिकन उम्मीदवार रोमनी को चार अंक आगे चलते हुए दिखाया गया है जबकि एबीसी न्यूज और वाशिंगटन पोस्ट में उनकी यह बढ़त मात्र एक अंक की है.

Advertisement

हालांकि इंवेस्टर्स बिजनेस डेली (टीआईपीपी प्रेसीडेंशियल डेली) की रायशुमारी के नतीजे ओबामा को रोमनी से दो अंक आगे चलते हुए दिखाते हैं. इन सभी आकलनों में सोमवार को हुई प्रेसीडेंशियल डिबेट को शामिल नहीं किया गया है.

इससे पहले द वाशिंगटन पोस्ट ने कहा था, ‘रोमनी को फायदे के संकेत दिखाई पड़ रहे हैं.’

इस दैनिक पत्र ने कहा, ‘जब संभावित मतदाताओं से सर्वेक्षण में पूछा गया कि वे अर्थव्यवस्था के मामले में किस पर यकीन करते हैं तो उनमें से 50 प्रतिशत ने रोमनी का नाम लिया जबकि ओबामा के साथ 45 प्रतिशत लोग ही रहे. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी प्रमुख मसले पर मतदाताओं के दिमाग में आंकड़ों के रूप में स्पष्ट छवि देखी जा सकी है.’

इसकी खबर के अनुसार, ‘लोगों के सामने अर्थव्यवस्था से जुड़ी समस्याओं के मामले में राष्ट्रपति ओबामा संभावित मतदाताओं के बीच अभी भी सात अंकों की स्थिर बढ़त बनाए हुए हैं.’

Advertisement
Advertisement