अमेरिका में अगले महीने राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव से पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी के बीच तीसरी और अंतिम बहस विदेश नीति पर बहस होगी.
इस अंतिम बहस के लिए ओबामा विदेश नीतियों जैसे लीबिया, ईरान का परमाणु हथियार कार्यक्रम, चीन और अफगान-पाकिस्तान क्षेत्र की परिस्थितियां जैसे विषयों की तैयारी कर रहे हैं.
टीवी कार्यक्रम में पूछे जाएंगे सवाल
न्यूयॉर्क में हुई दूसरी बहस से अलग इस बार फ्लोरिडा के बोका रैटोन में सीबीएस न्यूज के संचालक बॉब शिफर पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सवाल पूछेंगे. न्यूयॉर्क में दर्शकों का एक समूह दोनों से सवाल कर रहा था.
तीसरी डिबेट मंगलवार को होनी है और लाखों लोग अपने टीवी सेट पर इसका सीधा प्रसारण देखेंगे. इसमें दोनों उम्मीदवारों के बीच लीबिया, विशेष तौर पर बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले और राजदूत की हत्या, ईरान का परमाणु हथियार कार्यक्रम, चीन और अफगान-पाकिस्तान क्षेत्र की परिस्थितियों जैसे विषयों पर अच्छी बहस देखने को मिलेगी.