राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, प्रथम महिला मिशेल ओबामा तथा उनकी दोनों बेटियां मालिया और साशा अपने गृहनगर शिकागो से व्हाइट हाउस लौट आए हैं.
बुधवार को व्हाइट हाउस पहुंचने पर एक संवाददाता द्वारा ने जब यह पूछा कि वो कैसा महसूस कर रहे हैं तो ओबामा ने कहा, ‘यहां थोड़ा ठंडा है.’ लेकिन एक अन्य संवाददाता द्वारा किए गए इस सवाल का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया जिसमें पूछा गया था, ‘क्या आपको लगता है कि आपको जनादेश मिला है?’ सीकेट्र सर्विस एजेंटों और संवाददाताओं के अलावा स्टाफ के कुछ अन्य लोग भी वहां मौजूद थे जो अगले चार साल के लिए उनके घर पर उनका स्वागत करने के लिए आए थे.
शिकागो से वाशिंगटन की उड़ान के दौरान एयरफोर्स वन के कर्नल स्काट टर्नर तथा चालक दल के कुछ अन्य सदस्य ओबामा को बधाई देने के लिए एक केक लेकर आए. विमान में सभी लोग फोटो खिंचवाने के लिए इकट्ठा हुए.
इससे पहले दिन में ओबामा शहर छोड़ने से पूर्व शिकागो में अपने प्रचार मुख्यालय में गए.
रातभर और बुधवार तड़के शिकागो में ओबामा ने साल के बचे दिनों के लिए विधायी एजेंडे को लेकर कांग्रेस नेताओं से फोन पर बातचीत की.
बाइडेन ने कहा कि ओबामा प्रशासन देश के समक्ष कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर रिपब्लिकन नेतृत्व के साथ समझौते करने के इच्छुक हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें भी समझौते करने होंगे. यह ऐसा नहीं है कि हम जाकर करेंगे कि हमारी ये शर्ते हैं. स्वीकार करना है तो करो नहीं तो जाओ. सीनेट में अब हमारी 55 सीटें हैं और हाउस में भी. उन्हें इन चीजों को देखना होगा. जैसा कि हमने किया था जब मैंने शुरुआत की थी. ये देखिए कि क्या वही फार्मूला काम करेगा?’ उप राष्ट्रपति ने आव्रजन सुधारों के मुद्दे का समाधान निकाले जाने की उम्मीद जाहिर की और कहा कि प्रशासन इस संबंध में पर्याप्त कदम उठाने जा रहा है.
एक सवाल के जवाब में बाइडेन ने कहा कि ओबामा प्रशासन में उनकी भूमिका में बदलाव की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह ऐसी ही रहेगी.’