अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तालिबान द्वारा 14 साल की पाकिस्तानी लड़की मलाला युसूफजाई पर किए गए जानलेवा हमले को घृणित, निंदनीय और दुखद बताते हुए इसे लेकर पाकिस्तान को मदद की पेशकश की है.
बच्ची से डरा तालिबान, सरेआम मारी गोली
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने कहा कि राष्ट्रपति ने इसे घृणित, निंदनीय और दुखद बताया है. हम मलाला युसूफजाई पर की गई गोलीबारी की कड़ी निंदा करते हैं. कार्ने ने कहा कि बच्चों पर की जाने वाली हिंसा बर्बर और कायरतापूर्ण है. हमारी संवदेना मलाला, दूसरे घायल लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं.
कार्ने ने कहा कि अमेरिका ने मलाला को किसी भी तरह की जरूरी मदद की पेशकश की है. इस मदद के तहत अमेरिकी सेना जरूरत पड़ने पर मलाला के लिए एयर एंबुलेंस और उसके इलाज के लिहाज से सही अस्पातल में उसके इलाज की व्यवस्था करने को तैयार है.
मलाला की 'बोली' के आगे तालिबान की 'गोली' फेल
इससे पहले विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मलाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के अपने इलाके में साहस के साथ लड़कियों के अधिकारों के लिए आवाज उठाते आई है.
हिलेरी ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें मलाला जैसी साहसी युवा महिलाओं की मदद करने के लिए कोशिश करनी चाहिए. इन हमलों से लड़कियों के सामने मौजूद चुनौतियों का पता चलता है, चाहे वह गरीबी हो या हिंसा, उनके सामने मौलिक अधिकारों की चुनौतियां मौजूद हैं.
ओबामा ने कहा कि अगर आपका एक प्रदर्शन खराब रहता है तो आप आगे बढ़ते हैं और दूसरे मौके पर अपना ध्यान लगाते हैं, जो कि आपके इरादों को और ज्यादा मजबूती देता है. जब ओबामा से पूछा गया कि क्या इस खराब प्रदर्शन का मतलब चुनावों का रोमनी के पक्ष में होना है तो ओबामा का जवाब था, ‘नहीं. वहीं जब उन्हें छह नवंबर के चुनावों में उनकी जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पूरी यकीन के साथ हां कहा.
सामने आया तालिबान का शर्मनाक सच
तीन अक्टूबर के भाषण के बाद रेडियो पर प्रस्तोता टॉम जॉयनर से बात करते हुए ओबामा ने बताया कि मुझे लगता है कि भाषण के दौरान मैं रोमनी के साथ कुछ ज्यादा ही ‘विनम्र’ रहा. लेकिन कई बार लगातार वह बात कहना मुश्किल होता है, जो वास्तव में सच न हो, लेकिन इसमें एक अच्छी खबर यह है कि यह पहला ही मौका था. गर्वनर रोमनी ने वे सारी बातें लोगों के सामने रख दीं, जिनमें या तो वह अपनी जिम्मेदारियों से भागते हुए या चिकित्सकीय सुविधाओं में भारी कटौती करते हुए दिख रहे हैं. ये चीजें उन्हें दीर्घगामी नुकसान पहुंचाएंगी.
अपनी जीत के बारे में आश्वस्त ओबामा ने कहा कि अगले सप्ताह तक बहुत सा तनाव दूर होगा क्योंकि इन चुनावों में हम आगे चलने वाले हैं और जीतने भी वाले हैं.