scorecardresearch
 

बराक ओबामा ने रोमनी को बेईमान बताया

अमेरिका के राष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा टेलीविजन पर हुई बहस में अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिक उम्मीदवार मिट रोमनी से पिछड़ने के बाद उनके खिलाफ आक्रामक हो गए हैं.

Advertisement
X
बराक ओबामा और मिट रोमनी
बराक ओबामा और मिट रोमनी

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा टेलीविजन पर हुई बहस में अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिक उम्मीदवार मिट रोमनी से पिछड़ने के बाद उनके खिलाफ आक्रामक हो गए हैं. एक चुनाव रैली में उन्होंने रोमनी को बेईमान करार देते हुए उनसे अपनी नीतियों के बारे में 'सच' बताने के लिए कहा. वहीं, उनके चुनाव अभियान से जुड़े लोगों का कहना है कि प्रचार रणनीति में बदलाव हो सकते हैं.

आर्थिक मुद्दों पर ओबामा-रोमनी का डिबेट
ओबामा ने गुरुवार को कोलोरेडो राज्य के डेनेवर में 12,000 समर्थकों के बीच रैली में कहा कि जब मैं मंच पर गया तो मेरी मुलाकात एक बहुत जोशीले व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को मिट रोमनी बताया लेकिन वह मिट रोमनी नहीं हो सकता, क्योंकि रोमनी पिछले एक साल से देश की जनता से 50 खरब कर कटौती का वादा कर रहे हैं, जिससे धनी लोगों को फायदा होगा लेकिन बीती रात बहस के दौरान उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं जानते.

Advertisement

ओबामा जीते तो स्टेज पर कपड़े उतारेंगी मडोना
यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-मैडिसन के परिसर में 30,000 लोगों को सम्बोधित करते हुए भी ओबमा के सुर यही रहे. वहीं, रोमनी ने वर्जीनिया में गुरुवार शाम एक रैली को सम्बोधित करते हुए हालांकि ओबामा की आलोचनाओं का सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन कहा कि बहस के दौरान ओबामा दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित होने को लेकर अपना पक्ष सशक्त ढंग से रखने में नाकाम रहे.

रोमनी ने कहा कि मुझे राष्ट्रपति से वह सवाल करने का अवसर मिला, जो देश की जनता उनसे पूछना चाहती है. मैंने उनसे पूछा कि वह ऐसे समय में ओबामाकेयर पर अधिक जोर क्यों दे रहे हैं, जबकि दो करोड़ 30 लाख लोग बेरोगार हैं?

Advertisement
Advertisement