अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दीपों के पर्व पर लोगों से ‘हैप्पी दिवाली’ और ‘साल मुबारक’ कहा है. इस साल विस्कोंसिन गुरुद्वारे घटना के बाद सिख लोगों ने जिस तरह अपने आप को संभाला उसकी भी उन्होंने सराहना की. गुरुद्वारे में गोलीबारी की घटना में छह लोग मारे गए थे.
प्रकाश पर्व के इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए ओबामा ने कहा, 'दिवाली मना रहे लोगों और उनके परिवारों को मेरी और से शुभकामनाएं और साल मुबारक.' उन्होंने कहा कि इस साल विस्कोंसिन के ओक क्रीक में गुरुद्वारे में बंदूकधारी की घटना से सारा विश्व स्तब्ध रह गया.
ब्रिटेन में हषरेल्लास के साथ मनाई गई दिवाली
प्रकाश का पर्व दिवाली ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया. ब्रिटेन के सभी स्थानों पर भारतीयों ने दीप जलाकर और खरीदारी करके दिवाली का जश्न मनाया.
लेबर पार्टी ने सोमवार रात लंदन स्थित अपने मुख्यालय में दिवाली के मौके पर एक समारोह का आयोजन किया था.
इस समारोह में शामिल सांसद चुक्का उमुना ने कहा, 'यह अच्छी बात है कि भारत में भारी प्रगति हो रही है जिससे लाखों लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं.' सांसद सादिक खान, सीमा मल्होत्रा, कीथ वाज, स्टीफन पाउंड और बैरी गार्डिनर भी समारोह में शामिल हुए.