अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को तूफान सैंडी से प्रभावित लोगों को तुरंत संघीय मदद मुहैया कराने का वादा किया. वह तूफान से हुई तबाही के मुआयने के लिए न्यूजर्सी प्रांत पहुंचे थे. साल 2012 के राष्ट्रपति चुनाव से मात्र एक सप्ताह पहले आए इस तूफान के चलते ओबामा ने अपना चुनावी अभियान रद्द कर दिया.
ओबामा ने न्यूजर्सी के द्वीप ब्रिगेन्टाइन पर तूफान प्रभावितों से कहा कि हम आपके लिए यहां हैं. हम भूलेंगे नहीं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपको सब कुछ व्यवस्थित करने के लिए आवश्यक मदद मिले. उन्होंने कहा कि संघीय सरकार तूफान में बुरी तरह प्रभावित हुए राज्यों न्यूजर्सी, न्यूयार्क व कनेक्टिकट पर विशेष ध्यान दे रही है.
उन्होंने कहा कि जब तक यह काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक हम इससे हटेंगे नहीं. ओबामा ने अपनी टिप्पणी देने से पहले न्यूजर्सी के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी व फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (एफईएमए) के प्रशासक क्रेग फुगेट के साथ बुरी तरह प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया.
अमेरिका में सोमवार रात सैंडी तूफान आया. जिसमें अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं.