अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि जब तक वह राष्ट्रपति हैं तब तक वह ईरान को परमाणु हथियार नहीं लेने देंगे. राष्ट्रपति पद के चुनाव की तीसरी एवं अंतिम बहस में अपने प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी की तरफ मुखातिब होकर ओबामा ने ऐसा कहा.
ओबामा के मुताबिक, 'जब तक मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं तब तक ईरान को परमाणु हथियार नहीं मिलेगा.' ओबामा ने इजरायल को 'सच्चा मित्र' एवं 'क्षेत्र में सबसे बड़ा सहयोगी" बताया. राष्ट्रपति ने कहा, 'यदि इजरायल पर हमला होता है तो अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा रहेगा. मैंने अपने राष्ट्रपति पद के पूरे कार्यकाल के दौरान इसे स्पष्ट कर दिया था.'
रोमनी ने परमाणु सम्पन्न ईरान को विश्व के सामने सबसे बड़ा खतरा घोषित किया जबकि ओबामा ने आतंकवादी नेटवर्क को सबसे बड़ा खतरा घोषित किया. ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण प्रकृति का घोषित किया है जबकि अमेरिका एवं उसके पश्चिमी सहयोगी का मानना है कि वह परमाणु हथियार विकसित कर रहा है.