अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रिपब्लिकन की ओर से उप राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल कांग्रेस सदस्य पॉल रयान को भद्र पुरूष करार दिया, लेकिन कहा कि वह उनके (रयान) दृष्टिकोण से बुनियादी तौर पर सहमत नहीं हैं.
शिकागो में प्रचार अभियान के दौरान ओबामा ने कहा, ‘पिछली सुबह मेरे प्रतिद्वंद्वी (रोमनी) ने उपराष्ट्रपति पद का अपना उम्मीदवार चुना. पॉल रयान कांग्रेस में रिपब्लिकन की ओर से एक विचारधारा वाले नेता हैं.’
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी ने बीते शनिवार को उप राष्ट्रपति के पद के लिए रयान को चुना. रयान राष्ट्रपति ओबामा की आर्थिक योजना के धुर विरोधी रहे हैं.
रयान के बारे में ओबामा ने कहा, ‘मैं उन्हें जानता हूं. मैं उप राष्ट्रपति की दौड़ में उनका स्वागत करता हूं. कांग्रेस सदस्य रयान एक भद्र पुरूष हैं. वह एक पारिवारिक व्यक्ति हैं.’
उन्होंने कहा कि रयान के नजरिए से वह बुनियादी तौर पर सहमत नहीं हैं.