लगातार दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद फूले नहीं समा रहे बराक ओबामा ने अमेरिकी नागरिकों का शुक्रिया अदा करते हुए शुभचिंतकों के प्रति आभार जताया है.
सशक्त अमेरिका की चाहत
राष्ट्रपति चुनाव में अहम कामयाबी मिलने के बाद ओबामा ने अपने पहले संबोधन में कहा कि वे सशक्त व संवेदनशील अमेरिका चाहते हैं. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि अमेरिका में अभी और अच्छा होना बाकी है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है.
'आपसे सीखा, आपकी बात सुनी'
बराक ओबामा ने कहा कि है कि वे सभी पार्टियों को साथ लेकर चलेंगे और चुनावी वादों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि देशभक्ति ही हमें महान बनाती है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी मिल-जुलकर चुनौतियों का मुकाबला करेंगे.
राष्ट्रपति बनने पर गर्व है
ओबामा ने कहा, 'मुझे गर्व है...मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं'. ओबामा ने समर्थन के लिए लोगों को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, 'आपने वोट किया, यह बड़ी बात है. राजनीति के इतिहास में यह बड़ी जीत है'.
मिशेल की वजह से पाई कामयाबी
ओबामा ने बड़ी भावुकता के साथ अपनी कामयाबी का श्रेय पत्नी मिशेल ओबामा को दिया. उन्होंने कहा, 'मैं जो कुछ भी हूं, मिशेल की वजह से हूं'. उन्होंने कहा कि उनकी कामयाबी के लिए पत्नी व बेटियों ने जमकर प्रचार अभियान चलाया.
ओबामा ने लोगों से कहा, 'शुक्रिया'
इससे पहले ओबामा ने दूसरा कार्यकाल देने के लिए ऑनलाइन लोगों का आभार व्यक्त किया. ओबामा ने ट्वीट के जरिए कहा, ‘यह आप लोगों के कारण हुआ है. आपका आभार...चार साल और मिले हैं.’
ओबामा के समर्थक मना रहे हैं जश्न
समाचार चैनलों पर जीत का अनुमान व्यक्त किए जाने के बाद से ही ओबामा के समर्थकों ने सड़क पर आकर जश्न मनाने लगे. शिकागो में ओबामा के प्रचार अभियान के मुख्यालय के सामने समर्थकों का बड़ा हुजूम उमड़ पड़ा. शिकागो ओबामा का गृहनगर है. पूरे अमेरिका में ओबामा समर्थक भारी जश्न मना रहे हैं. शिकागो से लेकर न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर तक लोग खुशी में झूमते नजर आए.
अमेरिकी इतिहास का सबसे महंगा चुनाव
अमेरिकी इतिहास का यह सबसे महंगा चुनाव है. ओबामा की जीत कैलीफोर्निया के परिणाम से पक्की हुई. यहां निर्वाचक मंडल के सबसे अधिक 55 मत हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचक मंडल के कुल 538 मत हैं और राष्ट्रपति बनने के लिए कुल 270 मत हासिल करना जरूरी होता है.
ओबामा को मिला दूसरा कार्यकाल
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद ओबामा दूसरे डेमोक्रेट हैं, जिन्हें दूसरा कार्यकाल हासिल करने में कामयाबी मिली है. चार साल पहले ‘बदलाव’ का नारा देकर राष्ट्रपति चुने गए ओबामा के समक्ष इस बार बेरोजगारी और आर्थिक मंदी से निपटने संबंधी कई चुनौतीपूर्ण मुद्दे थे और इन पर जवाब देने में उन्हें खासी मुश्किल भी पेश आई थी.