scorecardresearch
 

दूसरे प्रेसीडेंशियल डिबेट में रोमनी से आगे ओबामाः सर्वेक्षण

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने न्यूयार्क में हुए दूसरे ‘प्रेसीडेंशियल डिबेट’ में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को मात दे दी है. गैलप की ओर से जारी नये चुनाव सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर रोमनी एक अंक से पिछड़ गए हैं.

Advertisement
X
मिट रोमनी और बराक ओबामा
मिट रोमनी और बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने न्यूयार्क में हुए दूसरे ‘प्रेसीडेंशियल डिबेट’ में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को मात दे दी है. गैलप की ओर से जारी नये चुनाव सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर रोमनी एक अंक से पिछड़ गए हैं.

Advertisement

गैलप ने शुक्रवार को जारी किए अपने ताजा चुनाव सर्वेक्षण में कहा, ‘दूसरे प्रेसीडेंशियल डिबेट को देखने वाले अमेरिका के लोगों ने कहा है कि बराक ओबामा ने मिट रोमनी की तुलना में अच्छा भाषण दिया.’

मंगलवार को हुए डिबेट में सीएनएन और सीबीएस ने ओबामा को सात अंक से विजयी घोषित किया था जबकि गैलप के आंकड़ों ने ओबामा को इनसे अधिक अंकों के अंतर से आगे बताया है.

गैलप ने अपने सात दिनों के सर्वेक्षण के बाद बताया है कि रोमनी की राष्ट्रीय स्तर पर बढ़त एक दिन पहले ही एक अंक नीचे लुढ़क गई है. शुक्रवार को रोमनी ओबामा के 45 फीसदी मतों की तुलना में 51 प्रतिशत के साथ उनसे आगे चल रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement